13 May 2025, Tue 3:07:17 AM
Breaking

दिवगांगजनों ने अपनी मांगों को लेकर की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात, मंत्री ने दिया मांगों पर उचित निराकरण का भरोसा

प्रदीप नामदेव

रायपुर, 02 अगस्त 2022

समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया से रायपुर में फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित उनके निवास कार्यालय में दिव्यांगजन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने अनिला भेंड़िया के समक्ष दिव्यांगजनों के पेंशन, ऋण माफी जैसे कई मांगे रखी।

 

समाज कल्याण मंत्री ने उनकी मांगों पर सद्भावनापूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। मंत्री अनिला भेंड़िया ने विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगजन से भी भेंट कर बातचीत की। अनिला भेंड़िया ने कहा है कि राज्य सरकार दिव्यांगजन के अधिकारों के संरक्षण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में शामिल करने का लगातार प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   SECL के बढ़ते कदम : SECL ने पावर प्लांट की दिशा में बढ़ाया कदम, MP पावर जनरेटिंग कंपनी के साथ 660 मेगावॉट के यूनिट के लिए किया MoU

 

 

 

 

 

You Missed