सरकार ने की अनदेखी तो ग्रामीणों ने थामा जिम्मा : खराब रोड को बनाने दिए आवेदन पर सरकार का नहीं गया ध्यान, तो रोड मे रोप दिये फलदार पौधे और लगा दिये धान

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र से जो तस्वीर सामने आई है, वो तस्वीर सरकार के विकास के दावे पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं? दरअसल, बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरपाली से छतवन पहुँच मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 5.8 कि मी का रोड वर्ष 2017 मे बनाया गया था । लेकिन, निर्माण अवधि से अब तक ठेकेदार द्वारा उपरोक्त रोड का सुध नही लिया गया । देखते-देखते रोड की हालात बद से बदत्तर हो गई ।  उपरोक्त रोड से होकर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थस्थल गिरौधपुरी, क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जन्म स्थल सोनाखान के साथ-साथ दो जिलों के 30 से अधिक गाँव का कनेक्टिंग मार्ग है । रोड की हालत से क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओ से वंचित होते जा रहे हैं ।

 

 

 

मजबूत तथा प्रभावी शिक्षा व्यवस्था की बात उपरोक्त क्षेत्र मे सरासर सफेद हाथी साबित हो रहा है । शाला त्यागी बच्चो की संख्या बढ़ते ही जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप शासन प्रशासन से हताश होकर रोड मे हुए गढ्ढो मे पर्यावरण संरक्षण का संकेत देते हुए प्लांटेशन किया गया । उपरोक्त रोड मे कई बार दुर्घटना के कारण जान माल से हाथ धोना पड़ा है। सरकार द्वारा उपरोक्त रोड के निर्माण मे किसी भी प्रकार का रुचि नही दिखाये जाने से क्षेत्रवासियों द्वारा निकट भविष्य मे आंदोलन करने की चेतावनी दिया गया है ।

Share
पढ़ें   CG के जिलों में प्रभारी सचिवों की नियुक्ति : जिलों में नियुक्त किये गए प्रभारी सचिव, टोपेश्वर वर्मा को बलौदाबाजार की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट