प्रमोद मिश्रा
02 अगस्त 2022
15 अगस्त 2022 को पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य को यादगार बनाने के लिए 11 से लेकर 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है । आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने घर में तिरंगा झंडा अवश्य लगाए ।
देखें CM की अपील
संदेश:
आगामी 11 से 17 अगस्त तक 'स्वतंत्रता सप्ताह' मनाया जा रहा है.
इसके अंतर्गत #हर_घर_तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
हमारे तिरंगे में हमारे पुरखों के सपने हैं, उनका संघर्ष है, बलिदान है और हमारे वीर जवानों की गौरवगाथा है, त्याग है और शहादत है.#HamarTiranga
pic.twitter.com/ZzSpsmjkkW
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2022