‘कटगी’ है जिले का गौरव : कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी रहा जिले में अव्वल, राज्य स्तर में जिले के 26 स्वास्थ्य केंद्र हुए पुरस्कृत

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार स्वास्थ्य विशेष

■ जिले को पुरुस्कार स्वरूप मिला कुल 17 लाख 85 हजार रुपए

प्रमोद मिश्रा (8349155678)

कटगी,02 अगस्त 2022

 

 

 

अस्पतालों में स्वच्छता स्थापना हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना वर्ष 2021- 22 के परिणाम घोषित किये गए हैं। इसमें बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिले कुल 26 स्वास्थ्य संस्थाओं को राज्य स्तर में पुरस्कृत किया गया है। जिसके तहत इन संस्थानों को कुल 17 लाख 85 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में मिला है। इसमें 1 जिला अस्पताल,2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 13 उपस्वास्थ्य केंद्र/वेलनेस केंद्र सम्मिलित हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम पी महिस्वर ने बताया कि जिला अस्पताल बलौदाबाजार को अपनी श्रेणी में 89.9 अंकों के साथ 5 लाख का कंसिस्टेंसी पुरस्कार मिला है।

ऐसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में पलारी को 76.6 प्रतिशत और लवन को 72.7 प्रतिशत के साथ एक-एक लाख का कमेंडेशन पुरस्कार मिला है । इसी प्रकार जिला स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी को 2 लाख का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है जबकि जिले में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर,बरपाली,मोपका,हथबंद, सोनाखान, लाहोद, अर्जुनी, राजादेवरी एवं मोपर ने 50- 50 हजार के कमेंडेशन पुरस्कार जीते हैं। उप स्वास्थ्य केंद्र/वेलनेस केंद्र की श्रेणी में बया को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख, जारा को पचास हज़ार का द्वितीय पुरस्कार और ससहा को पैंतीस हज़ार का तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र कोसमंदा,आमा कोनी, टोनाटार, ठेलकी,मल्दी, छेछर,गोढ़ी टी,सौहा, सकरी एवं गिरोधपुरी को 25 -25 हजार के कमेंडेशन पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि इसमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी पूर्व में भी कई बार पुरस्कृत हो चुके हैं।

पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप के जीवन संघर्ष पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन, CM की घोषणा : "बिलासपुर शहर में लगेगी स्वर्गीय श्री रामाधार कश्यप की प्रतिमा"

कलेक्टर ने दी बधाई

कलेक्टर रजत बंसल ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए आगे और उच्च स्थान अर्जित करने एवं जनता को बेहतर सेवा देने हेतु प्रयास करते रहने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि अस्पतालों में साफ सफाई एवं स्वच्छता को बढ़ाने, संक्रमण को रोकने हेतु कायाकल्प योजना चलाई जाती है। जिसमें अस्पताल का रख-रखाव साफ -सफाई ,वेस्ट प्रबंधन,संक्रमण नियंत्रण,सपोर्ट सेवाएं,हाइजीन प्रमोशन,इको फ्रेंडली जैसे कई प्रकार के मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन करते हुए विजेताओं की घोषणा की जाती है।

कटगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने पहले भी जीते कई पुरस्कार

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा के अंतिम गांव कटगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी को स्वच्छता की श्रेणी में पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं । इस बार भी जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी को पहला पुरस्कार मिला है, जो बताता है कि यहां के डॉक्टरों की टीम के साथ स्टॉफ ने भी स्वच्छता पर विशेष जोर दिया है । कटगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी में इलाज कराने जाने वाले लोग कहते हैं कि कटगी का अस्पताल किसी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं है । लोगों का कहना रहता है कि कटगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वो तमाम व्यवस्थाएं हैं जो अमूमन प्राइवेट अस्पताल में होती है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी को अलग पहचान दिलाने वाले डॉक्टर रवि सेन ने इस पुरस्कार को सभी स्टॉफ के मेहनत का फल बताते हुए सभी को बधाई दिया है ।

 

Share