4 Apr 2025, Fri 10:59:43 AM
Breaking

CG में ED की बड़ी छापामारी : सराफा कारोबारी से लेकर कपड़ा व्यापारी और CA के यहां छापेमारी, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में ईडी की रेड

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही ईडी की टीम ने छापेमारी की है । रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में ईडी की टीम ने सराफा कारोबारी, कपड़ा व्यवसायी और सीए के घर में दबिश दी है । ईडी की बड़ी कार्रवाई ने प्रदेश में एक बार फिर हलचल मचा दी है । आपको बताते चले कि सूत्रों के अनुसार, राजधानी रायपुर के अलावा राजनांदगांव और दुर्ग स्थित सराफा कारोबारियों के ठिकानों में छापेमारी की जा रही है । दुर्ग में खंडेलवाल कॉलोनी में CA सुनील जैन, श्री शिवम् स्टोर, जीवन प्लाज़ा में CA राजेंद्र कोठारी के कार्यालय, सराफा लाइन स्थित सहेली ज्वेलर्स, प्रकाश सांखला और मदन जैन के भोइ पारा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।

 

इसके अलावा रायपुर पंडरी स्थित कपड़ा कारोबारी शांतिलाल बरड़िया के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । इसके अलावा सदर बाजार हलवाई लाइन स्थित पगारिया ज्वेलर्स के शैलेन्द्र नगर स्थित निवास पर भी ED की टीम के पहुंचने की सूचना है । फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है ।

Share
पढ़ें   अच्छी खबर : पिंकी खरे और प्रमिला देवांगन को नई दिल्ली में किया गया सम्मानित, कोविड19 के बेहतर टीकाकरण का मिला इनाम