ब्रेकिंग : राष्ट्रवादी लेखक डॉ. ओमेंद्र रत्नु कल आएंगे छत्तीसगढ़, वृंदावन हाल में अपनी पुस्तक ‘महाराणा’ के संबंध में करेंगे परिचर्चा

Exclusive Latest आस्था छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार दिनांक 8 अगस्त 2022 को जयपुर से राष्ट्रवादी और हिंदुत्व की पताका लिए राष्ट्रवादी लेखक डॉ. ओमेंद्र रत्नु आ रहे हैं । जो “सहस्त्र वर्ष का धर्मयुद्ध” विषय पर अपनी पुस्तक ‘महाराणा’ के संदर्भ में चर्चा करेंगे । इस खास विषय के परिचर्चा में सम्मिलित होने वाले के शख्स में छत्तीसगढ़ से संघ प्रमुख डॉक्टर पूर्णेंदु सक्सेना, कुमार प्रबल प्रताप जूदेव, जशपुर, पूर्व विधायक भोजराज नाग, अंतागढ़, राजा देवेंद्र प्रताप, रायगढ़, राजा संजीव शाह, दल्ली राजहरा, विरेंद्र सिंह तोमर – राजपूत कर्णी सेना, राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, गौरेला, पेंड़्रा मौजूद रहेंगे ।

 

 

कार्यक्रम के संयोजक संतोष तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में अन्य बुद्धिजीवी तथा हिंदुत्व के ध्वज वाहकों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन हाल, सिविल लाइन, रायपुर में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा । कार्यक्रम के आयोजक संतोष तिवारी और गौरीशंकर श्रीवास है ।

 

Share
पढ़ें   दीपक बैज को कांग्रेस में कोई नेता नहीं मानता, खुद को नेता साबित करने कर रहे बैठक, अजय चंद्राकर ने कसा तंज