CG में नर्स ने डिलीवरी के नाम पर मरीज के पति से लिए पैसे, VIDEO: मातृ शिशु अस्पताल सक्ती मे डिलीवरी कराने के लिए नर्स ने लिए पैसे…SDM से शिकायत होने के बाद भी CMHO को शिकायत का इंतजार

CRIME Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

जांजगीर चांपा, 07 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले मे एक वीडियो सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो मे सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ एक नर्स गर्भवती मरीज के पति से पैसा लेते हुए नजर आ रही है। नर्स ने गर्भवती मरीज के पति से डिलीवरी के नाम पर पैसा लिया है। बताया जा रहा है की यह वीडियो 8 जुलाई का है। वीडियो वायरल होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने के लिए शिकायत का इंतजार कर रहे है।

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, सक्ती नगर से सटे ग्राम टेमर की रहने वाली पूर्णिमा भास्कर पति सुमित भास्कर 8 जुलाई को नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए सक्ती के मातृ शिशु अस्पताल गई थी। मातृ शिशु अस्पताल मे नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल मे पदस्थ नर्स कमला राठौर द्वारा पूर्णिमा से 2000 रुपए की मांग की गई और नही देने पर रेफर करवाने की बात कही।

मरीज के पति ने मजबूरी मे पैसा देने के लिए हामी भर दी। जिसके बाद गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई। हालांकि, मरीज के पति ने नर्स को पैसा देते हुए वीडियो भी बना लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया मे लोग इस वायरल वीडियो को टैग कर मातृ शिशु अस्पताल सक्ती मे आए दिन पैसा लेने की बात को आम बता रहे है।

वीडियो मे नर्स बोली- तोला खुशी नहीं हे का

वायरल वीडियो मे नर्स और गर्भवती मरीज का पति बातचीत करते नजर आ रहे है। वीडियो मे नर्स ने गर्भवती मरीज के पति को छत्तीसगढ़ मे कहा “कैसे तोला खुशी नहीं हे का, ओतका मे तै हबर जाते चांपा”? सुमित ने सरकारी गाड़ी की बात की तो नर्स ने कहा “कोई सरकारी गाड़ी नहीं जाए चांपा बर, सीधा जांजगीर जाथे। इसके बाद सुमित ने अपने पर्स से 2000 रूपये निकालकर नर्स को दिया। नर्स ने पैसा लेकर अपनी जेब में रख लिया।

पढ़ें   कांग्रेस की स्पष्ट हार देख कर अब झूठ की नाव में सवार हो गए भूपेश बघेल - विष्णु देव साय

आए दिन सामने आता है पैसा मांगने का मामला

मातृ शिशु अस्पताल सक्ती मे डिलीवरी के नाम पर पैसों की मांग करना कोई नई बात नही है। यहां आने वाली गर्भवती महिलाओ और उनके परिजनों से आए दिन पैसा मांगने की जानकारी मिलती है। लेकिन गर्भवती मरीज की हालत को देखते हुए मरीज और उनके परिजन कुछ पैसे देकर डिलीवरी करवाने के लिए तैयार हो जाते है। जिसका फायदा यहां पदस्थ कुछ नर्स और डॉक्टर उठा लेते है।

जनता कांग्रेस ने सक्ती एसडीएम से की शिकायत

इस संबंध मे फिलहाल मरीज ने कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) युवा प्रकोष्ठ अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष महेंद्र खंडे ने इसकी शिकायत 2 अगस्त को सक्ती एसडीएम से की है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने डिलीवरी के नाम पर पैसे की मांग करने वाली नर्स पर कार्यवाही करने की मांग की है।

वीडियो वायरल होने के बाद भी शिकायत का इंतजार कर रहे CMHO

इस संबंध मे जब हमने सीएमएचओ जांजगीर से बात की तो उन्होंने कहा कि मै सक्ती एसडीएम को दिए गए शिकायत को नहीं मानता, मुझे उससे कोई मतलब नहीं है। शिकायतकर्ता अगर मेरे पास शपथ पत्र के साथ शिकायत लेकर आता है तभी मैं इसपर कार्यवाही करूंगा।

कलेक्टर की मंशा पर पानी फेर रहे सीएमएचओ व बीएमओ

जिले मे अभी हाल ही मे पदस्थ हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा जिले मे राज्य सरकार की योजनाओं का अच्छे से क्रियान्वन कराने के साथ-साथ शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे है। दूसरी ओर जिले के स्वास्थ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उनकी मेहनत और मंशा दोनो पर पानी फेरने में लगे हुए है।

Share