13 May 2025, Tue 5:52:07 PM
Breaking

SECL के CMD पहुँचे निरीक्षण करने : कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट का सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 09 अगस्त 2022

SECL के सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा, आज दोपहर फ़ील्ड विज़िट पर कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे । व्यू प्वाइंट पर विभागध्यक्षों के साथ बैठक उपरांत उन्होंने 42 क्यूबिक मीटर शॉवल के साथ संचालित हो रहे ओबी पैच का निरीक्षण किया । इसके बाद , वे गोदावरी कोल पैच और फिर बरकुटा कोल-ओबी पैच में पहुँचे । उन्होंने सरफ़ेस माईनर का ऑपरेशन देखा तथा नए पैच के विकसित किए जाने से सम्बंधित प्रगति की जानकारी ली ।

 

निरीक्षण करते CMD

उत्खनन टीम को निर्देश देते हुए सीएमडी एसईसीएल ने कहा कि मशीनों की उपलब्धता तथा उनका उपयोग (utilisation) दोनों की अभिवृद्धि की दिशा में प्रयास किए जाएँ । उन्होंने ई एंड एम टीम से जल निकासी की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए । वे नारायणी पैच भी गए ।

निरीक्षण करते CMD

खदान के निरीक्षण उपरांत उन्होंने माइनिंग एवं उत्खनन सँवर्ग के अधिकारियों की बैठक ली तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए ।

कुसमुंडा परियोजना एसईसीएल की हीं नहीं बल्कि कोल इण्डिया के मेगा प्रॉजेक्ट्स में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । कल, एसईसीएल द्वारा प्रेषित 47 रेक कोयले में सर्वाधिक 18 रेक कुसमुंडा क्षेत्र के रहे ।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री द्वारा 1.29 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की 34.56 करोड़ रूपये की राशि का अंतरण, आई.टी.आई. में प्रशिक्षण अधिकारी के लिए चयनित 82 अधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

 

 

 

 

 

You Missed