11 May 2025, Sun 10:02:48 AM
Breaking

राजनीति : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति पत्र में कांग्रेस नेता ने किया छेड़छाड़, तेजपाल शर्मा ने अपराध दर्ज करने थाने में दिया आवेदन

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 10 अगस्त 2022

9 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भाजपा छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद अरुण साव को नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति को लेकर भाजपा ने एक अधिकारिक नियुक्ति पत्र जारी किया था, जिसमें कुछ लोगों द्वारा छेड़छाड़ कर व उसे एडिट करके प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की जगह किसी अन्य व्यक्ति का नाम दर्ज कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके विरुद्ध बस्तर के सोशल मीडिया जिला सयोंजक भाजपा तेजपाल शर्मा(रिंकु) ने लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

 

तेजपाल शर्मा ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल बीजापुर लोकसभा के प्रभारी मोहित चौहान पिता कुमार चौहान निवासी भैरमगढ़ जिला बीजापुर द्वारा सोशल मिडिया फेसबुक एवं व्हास्ट्सअप में भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति पत्र में नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण साव के नाम की जगह श्रीनिवास मुदलियार का नाम अंकित कर उसे वायरल कर दिया। उन्होंने सौंपे ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा छल-कपट करके भाजपा पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है जिससे भाजपा की छवि धूमिल हुई है और कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुईं हैं। इसलिए इस प्रकार का द्वेष पूर्ण कृत्य करने वाले मोहित चौहान के विरुद्ध आईटी सेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए जगदलपुर कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन सौंपते मुख्यरूप से आशुतोष आचार्य , चुम्मन पण्डेय,प्रदीप पाढ़ी आदि भी उपस्थित थे ।

Share
पढ़ें   राजस्व निरीक्षक व पटवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप, घास चराई भूमि को भूमि स्वामी बनाकर बी 1खसरा पांचशाला ऋण पुस्तिका बनाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

 

 

 

 

 

You Missed