11 Apr 2025, Fri 4:17:16 AM
Breaking

आंदोलन : रायपुर में सरपंचों का हल्लाबोल…मानदेय, सरपंच निधि समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन…10 दिनों का दिया सरकार को अल्टीमेटम…बोले सरपंच…

By Media24 Desk No Comments #BJP कार्यकर्ता #VHP #अजय चंद्राकर #अभिषेक तिवारी #अरुण वोरा #आंदोलन #आश्वासन #इंद्रावती #उर्वशी मिश्रा #कम्प्यूटर #कर्मचारी #कलेक्टर #कार्यकर्ता #कांवड़ #कांवड़ यात्रा #केंद्र #कैलाश #खोलने की मांग #गौरव द्विवेदी #चुनाव #छत्तीसगढ़ #जिलाध्यक्ष #जुलाई 2022 #दल्ली #दुर्ग #धमतरी #धर्मजीत सिंह #धर्मांतरण #नगर #नेता #न्यूज #न्यूज राइटर #पोर्टल #प्रशिक्षण #फिल्म #फिल्म पॉलिसी #फेडरेशन #बजरंग दल #बलौदाबाजार #बिलासपुर #ब्यूरो चीफ़ #भूपेश बघेल #मंत्रालय #महानदी #महापौर #मानसून सत्र #मिला #मुख्यमंत्री #रक्षाबंधन #रंजना दीपेंद्र साहू #रंजना साहू #रविंद्र चौबे #राखी #राजेश केशरवानी #राजेश मूणत #लगाई गुहार #विधानसभा #विधायक #विधायक भिलाई #विशाल मोटवानी #विहिप #शैलेष पांडेय #संघ #सत्र #सरपंच #संवाददाता #सामर्थ्य सोसाइटी #हनुमान चालीसा #हरेली #हेल्थ

प्रदीप नामदेव, मीडिया 24 न्यूज, रायपुर | 10 अगस्त, 2022

 

 

 

मानदेय, सरपंच निधि समेत कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रदेशभर के सरपंच लगातार सरकार के सामने गुहार लगा रहे हैं। पिछले दिनों सरपंचों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश की राजधानी रायपुर में धरना दिया था, लेकिन अब तक सरकार के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किए जाने से नाराज सरपंचों ने आज प्रदेश की राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने बताया कि आज राज्य में सरपंचों के सामने कई तरह की समस्या पैदा हो गई है। यदि 10 दिनों के अंतर्गत उनके मानदेय, सरपंच निधि समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार कोई स्टेप नहीं लेती है, तो प्रदेशभर के सरपंच काम बंद, कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला सरपंचों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सरकार से गुहार लगाई है।

 

 

रायपुर में तख्तियां लेकर सरपंचों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरपंचों ने ये भी कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर मुखर नहीं है, जिसके कारण सरपंचों पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरपंच संघ ने 22 अगस्त तक का समय सरकार को दिया है, अन्यथा हड़ताल की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि राज्य में 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत हैं, यदि सरपंच हड़ताल पर जाते हैं, तो आम लोगों के सामने दिक्कतें पैदा हो जाएंगी।

 

 

 

Share
पढ़ें   मोहन मरकाम हुए दिल्ली रवाना : संग़ठन की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम हुए दिल्ली रवाना, आला नेताओं से हो सकती है मुलाकात

 

 

 

 

 

You Missed