मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 11 अगस्त 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिनीमाता का सेवाभावी और प्रेरणादायी व्यक्तित्व सदैव याद किया जाएगा। सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया। मिनीमाता ने महिला अस्मिता को एक नई ऊंचाई दी है। उन्होंने दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में महती भूमिका निभाई। बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में उन्होंने समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज उठाई।

 

 

भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय निवासियों को रोजगार और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। इस मौके पर श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

Share
पढ़ें   वैलेंटाइन डे : शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने की लाठी-डंडों की पूजा, प्रेमी जोड़े को सख्त चेतावनी - 'याद रहे बाबू और शोना, तोड़ देंगे शरीर का हर कोना'