IT टीम की बड़ी रेड : दुल्हन हम ले जाएंगे लिखी गाड़ी पर पहुँचे अधिकारी, 5 बिजनेस के ठिकानों में छापेमारी से मिले 58 करोड़ के नोट के साथ 32 किलो सोना

Exclusive Latest बड़ी ख़बर

■ नोट गिनते-गिनते स्टॉफ की बिगड़ी तबियत

■ बड़े कार्रवाई से मचा हड़कंप

महाराष्ट्र, 11 अगस्त 2022

 

 

 

महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग (IT) ने 5 बिजनेस ग्रुप्स के ठिकानों से करीब 390 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति जब्त की। रेड में इनके यहां से 58 करोड़ रुपए नकद, 32 किलो सोने के आभूषण, 16 करोड़ रुपए के हीरे, मोती मिले। आयकर विभाग की टीम को कैश गिनने में करीब 13 घंटे लग गए। कुछ कर्मचारियों की कैश गिनते-गिनते तबीयत खराब हो गई।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, एसआरजे स्टील, कालिका स्टील, एक को-ऑपरेटिव बैंक, फाइनेंसर विमल राज बोरा, डीलर प्रदीप बोरा के फैक्ट्री, घर और दफ्तरों पर 1 से 7 अगस्त तक यह कार्रवाई की गई। रेड में आयकर विभाग के 260 अफसर और कर्मचारी शामिल थे, जो 120 से ज्यादा गाड़ियों में आए थे। इस ऑपरेशन को एक ही समय में पांच अलग-अलग टीमों ने अंजाम दिया। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका जताई थी।

आयकर विभाग की टीम को शुरुआती जांच में कुछ पता नहीं चला। बाद में जालाना से 10 किलोमीटर दूर कारोबारी के एक फार्महाउस पर भी कार्रवाई की गई। यहां एक अलमारी के नीचे, बेड के अंदर और एक अन्य अलमारी में थैलों में रखेरखे नोटों के बंडल मिले।

नोटों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लोकल ब्रॉन्च में ले जाकर गिना गया। इन्हें गिनने में 10 से 12 मशीनें लगीं। कपड़े की 35 थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थे।

आयकर विभाग की टीम ने रेड को बेहद सीक्रेट रखा। हर तरह की एहतियात बरती गई। इसके लिए टीम ने अपनी गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन के नाम के स्टिकर चिपका रखे थे, जिससे यह पता चल सके कि ये गाड़ियां किसी शादी में जा रही हैं। इस ऑपरेशन के दौरान सभी ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ कोड वर्ड में बात कर रहे थे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने का मिशन तेज : 426 करोड़ की योजनाओं पर काम जारी, नक्सल क्षेत्रों में भी हो रहा विद्युतीकरण