4 Apr 2025, Fri 3:36:56 AM
Breaking

CM भूपेश बघेल ने दी रक्षाबंधन की बधाई : रक्षाबंधन और भोजली त्योहार की CM भूपेश बघेल ने दी बधाई, CM ने कहा – ‘रक्षाबंधन हमारी संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण त्यौहार है’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 अगस्त 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को भाई-बहन के स्नेह और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। रक्षाबंधन पर्व की पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में भूपेश बघेल ने कहा है कि रक्षाबंधन हमारी संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है। इस दिन बहनें मंगल कामना करते हुए अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन स्नेह और विश्वास के अटूट रिश्तों का त्यौहार है। यह त्यौहार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता के प्रति हम सभी को जागरूक और प्रतिबद्ध करता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोजली त्योहार की भी बधाई दी है ।

 

 

Share
पढ़ें   रायपुर नगर निगम चुनाव 2025: मतगणना के दिन यातायात पुलिस का खास पार्किंग प्लान जारी, भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन, जानें पूरी व्यवस्था

 

 

 

 

 

You Missed