24 Apr 2025, Thu 1:54:08 AM
Breaking

दुर्ग में मासूम से दरिंदगी और हत्या: अब सुप्रीम कोर्ट के वकील लड़ेंगे केस, विधायक रिकेश सेन ने किया ऐलान—बोले, जनसहयोग से उठाएंगे पूरा खर्च, आरोपी को फांसी तक पहुंचाना है मकसद

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 अप्रैल 2025

दुर्ग में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर दिया है। इस मामले में अब पीड़ित पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठ वकीलों की टीम केस लड़ेगी। इसकी जानकारी वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने दी।

 

विधायक ने बताया कि भिलाई के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में दुर्ग जिले के पांच वकील निःशुल्क सेवा देंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की टीम भी भिलाई आकर केस की पैरवी करेगी। उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में लगने वाला सारा खर्च वे खुद जनसहयोग से वहन करेंगे।

रिकेश सेन ने कहा कि सबूतों के अभाव में कई बार अपराधी छूट जाते हैं, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाने तक लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि बांसुरी स्वराज से भी चर्चा चल रही है। पीड़ित परिवार को सहयोग देने के लिए सरकार द्वारा भी कदम उठाए जा रहे हैं।

विधायक ने कहा कि यदि घर के भीतर ही अपराधी बैठा हो और अपने ही रिश्तेदारों से ऐसी घिनौनी हरकतें हों, तो यह समाज और सरकार—दोनों के लिए चिंता का विषय है।

Share
पढ़ें   CG में बजट सत्र की शुरुआत 1 मार्च से : CM भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री पेश करेंगे इस सरकार का अंतिम पूर्ण बजट, लोगों को बजट से काफी उम्मीदें

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed