ऐतिहासिक गौरव पदयात्रा : कसडोल विधानसभा के गौरव पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पलारी में हज़ारों की संख्या में पहुँचे कार्यकर्ताओं ने लगाये देशभक्ति के नारे

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा में संसदीय सचिव और विधायक शकुंतला साहू द्वारा निकाली गई पदयात्रा का लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है । हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते जब विधायक शकुंतला साहू आगे बढ़ती है, तो लोग स्वयं अपने विधायक के हौसले को देखकर उनकी इस गौरव पदयात्रा से जुड़ जाते है । कसडोल विधानसभा में गौरव पदयात्रा के आज तीसरे दिन संसदीय सचिव शकुंतला साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत पलारी में रक्षाबंधन के महापर्व पर ऐतिहासिक भव्य गौरव पदयात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

 

 

पदयात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक सिद्धेश्वर मंदिर से अतिथियों ने सिद्धेश्वर महादेव की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया। इस ऐतिहासिक पदयात्रा में हल्की बारिश के बावजूद कांग्रेस जनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। पदयात्रा में विभिन्न चौक चौराहों में कांग्रेस जनों ने संसदीय सचिव की अगुवाई में शहीद युगल किशोर वर्मा, वीर शहीद भगत सिंह एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्प माल्यार्पण कर आजादी के वीर सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी। पूरा नगर ‘भारत माता की जय’ एवं ‘तिरंगे झंडे की जय’ के जयकारे से गूंज उठा । पदयात्रा में कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों का साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । नगर के प्रमुख चौक चौराहों में इस ऐतिहासिक पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया जहां संसदीय सचिव शकुंतला साहू एवं कांग्रेस नेताओं ने उमड़ते जनसैलाब को जनसभा के रूप में संबोधित कर आजादी के इतिहास सहित छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

पढ़ें   झीरम पर 'विवाद' : झीरम कांड को लेकर मंत्री ताम्रध्वज और मंत्री रविन्द्र चौबे की प्रेसवार्ता, मंत्री रविन्द्र चौबे बोले : "इस कांड की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए, हम यहीं चाहते हैं"

शकुंतला साहू ने कहा कि जो काम हमारी पार्टी इस पदयात्रा के माध्यम से कर रही है वो प्रशंसनीय है । हमारी पार्टी के हरेक कार्यकर्ता इस तिरंगा पदयात्रा में जुड़ रहा है । जनता भी हमारे सरकार के काम से काफी खुश है, इसी का परिणाम है कि गौरव पदयात्रा में इतनी बड़ी संख्या में लोग स्वयं आ रहे हैं ।

आजादी की गौरव पदयात्रा में प्रेमचंद जायसी प्रभारी जिला कांग्रेस बलौदाबाजार, हितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा., रामविलाश साहू प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस, खिलेंद्र वर्मा जनपद पंचायत पलारी,सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष मंडी समिति ब.बा., झड़ीराम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी, गोपी साहू,श्रीमती महेश्वरी कुर्रे , रघुनंदन वर्मा , कृपाराम साहू , राम कुमार साहू ,राम ध्रुव , सनत वर्मा ,अमृत साहू, उल्लेख साहू ,मनीष चंद्राकर,जानकी ध्रुव, गंगोत्री कुर्रे, रूखमणी तेहरवंश, दिलेश्वरी बंजारे ,अनिता यादव ,पार्वती सारथी ,दुर्गा कन्नौजे , शेखर वर्मा , सुनील साहू ,भूपेंद्र साहू , नंदेश्वर साहू ,दिनेश साहू ,विमल साहू , लेखराम गनहरे ,संतोष देवांगन, रिंकू वर्मा , बिशेषर वर्मा, श्यामलाल पटेल , शिवा साहू , शशिकांत वर्मा, प्रवीण धुरंधर , गज्जू वर्मा , काशी घृतलहरे ,हीरालाल यादव ,नरेश साहू ,टिकेश्वर वर्मा मोहरसिंग चतुर्वेदी ,शिव फेकर , बिसेन रजक , कमलेश साहू , रवि बंजारे , बसंत जांगड़े ,धनसाय साहू , घनश्याम वर्मा, कौशल साहू ,तोमन चंद्राकर , तरुण चंद्राकर ,महेश ढिढि , राज कुमार साहू ,हेमंत वर्मा , दिव्यम त्रिपाठी ,पर्वत वर्मा ,मुरली साहू ,चेतन पुर्नान्वे ,सेवाराम निषाद अलख राम साहू अरुण देवांगन, एवं हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share