CG ब्रेकिंग : धोखाधड़ी के मामले में पूर्व जनपद CEO गिरफ्तार, 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला, सरपंच और सचिव फरार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

■ 03 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

■ न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

बलौदाबाजार 14 अगस्त 2022

बलौदाबाजार जिले की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में सिमगा जनपद पंचायत के पूर्व CEO को गिरफ्तार किया है । पूर्व जनपद CEO ओर 10 लाख की धोखाधड़ी के मामले में शामिल रहने का आरोप है । दरअसल, धनी धर्मदास साहब के 625वें प्राकट्य उत्सव के नाम पर फर्जीवाड़ा कर 10,00,000 राशि गबन करने वाले आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी 01. दुर्गेश देवांगन 02. लिखो राम देवांगन एवं श्रेयांश देवांगन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में जांच कार्यवाही तथा अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर आज अपराध सबूत पाए जाने से पूर्व जनपद सिमगा सीईओ पंकज देव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रार्थी संस्था अध्यक्ष प्रकाश पिता नत्थू थपके निवासी सूरजगांव थाना कलौथ जिला नागपुर महाराष्ट्र द्वारा आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष ग्राम दामाखेड़ा में 2020 में पूज्य श्री धनी धर्मदास साहब जी के 625वें प्राकट्य महोत्सव हेतु शासन द्वारा व्यवस्था खर्च हेतु ₹10,00,000 दिया गया था, जिसको आरोपी ग्राम सरपंच पूर्णिमा देवांगन, सचिव राजू देवांगन एवं अन्य लोगों द्वारा मिलकर फर्जीवाड़ा तरीके से पैसा आहरण कर शासन द्वारा प्रदत्त धन का उपयोग कर लिया गया है। आवेदन पत्र पर दिनांक 15.06.2022 को अपराध क्र. 268/2022 धारा 420 भादवि कायम कर पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना एवं जांच कार्यवाही पश्चात धारा 467,468,471,120बी,212,34 भादवि भी जोड़ा गया है।

पढ़ें   Breaking News: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

प्रकरण की विवेचना क्रम में, अपराध में संलिप्तता और अपराध सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 14.08.2022 को आरोपी पूर्व जनपद सीईओ सिमगा पंकज देव पिता नित्यानंद देव उम्र 51 वर्ष निवासी शंकर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेजा गया है।

Share