गोपी कृष्ण साहू, 14अगस्त 2022
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया, वे 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे, उन्होंने मुंबई में रविवार को अंतिम सांस ली। वह बहुत लम्बे समय से बीमार थे। झुनझुनवाला आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर नजर आये थे।
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है, उनके निधन की खबर से सब आश्चर्य में हैं, आपको बता दें कि उनके निधन की खबर ऐसे समय आयी है जब हाल में उन्होंने अपनी एयरलाइन शुरू की है जिसका नाम आकासा एयर है। पिछले दिनों ही आकासा ने पहली उड़ान भरी थी।
आकासा एयर में कुल हिस्सेदारी 45.97 प्रतिशत
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की बात करें तो उन्हें शेयर बाजार को बिग बुल कहा जाता था, आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी वाइफ रेखा की है, दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 प्रतिशत इसमें है। झुनझुनझुनवाला के बारे में लोग कहते थे कि वो मिट्टी भी छूकर सोना बना देते थे, 36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के सफर की शुरुआत की थी।
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो, निवेश के लिए शेयरों को चुनने का तरीका और नेटवर्थ के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं, पेशे से सीए राकेश झुनझुनवाला की दुनियाभर में पहचान थी और ये वर्तमान में भारत की आर्थिकराजधानी मुम्बई में रहते थे वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली, लेकिन इनकी जड़ें राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जुड़ी हुई थीं, इसलिए इनका परिवार अपने नाम में झुनझुनवाला सरनेम लगाता है। इनका परिवार मारवाड़ी अग्रवाल बनिया है।