9 Apr 2025, Wed 7:57:45 AM
Breaking

आजादी का अमृत महोत्सव : पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल पहुँचे जैन समाज के कार्यक्रम ‘जीने की कला विशिष्ट प्रवचनमाला’ में , 5000 से भी अधिक तिरंगे का किया वितरण

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अगस्त 2022

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्स मनाया जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक देश के कोने-कोने में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट एवं दिव्य चातुर्मास समिति, रायपुर द्वारा आयोजित प्रवक्ता राष्ट्र संत ललितप्रभ सागर जी व डॉ. मुनि श्री शांति प्रिय सागर जी के ‘जीने की कला विशिष्टप्रवचन माला’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उन्होंने इस कार्यक्रम को सुनने वाले सभी श्रोताओं से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया। साथ ही पूर्व मंत्री ने समस्त श्रोतागणों को अपनी ओर से तिरंगे उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर उन्होंने सभी से इसे लहराने व अपने अपने घरों पर फहराने का आग्रह करते हुए बूढ़ापारा स्टेडियम में पूरा माहौल तिरंगामय कर दिया।

 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये आध्यात्म को राष्ट्रवाद से जोड़कर हमने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर में मनाया जा रहा आज़ादी का अमृत महोत्सव एक बेहतर अवसर है कि हम राष्ट्रध्वज अपने घरों में फहराकर देश प्रेम का अलख जगाए।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी की इस 75वीं वर्षगांठ पर प्रत्येक नागरिक के निवास, कार्यालय एवं उद्योग स्थानों पर सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराए साथ ही औरों को भी प्रेरित कर उत्सव एवं देश भक्ति की भावना का वातावरण निर्मित करें ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024: राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में जुटेंगे उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण और विशिष्ट अतिथि

 

 

 

 

 

You Missed