आजादी का अमृत महोत्सव : CM भूपेश बघेल 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 अगस्त 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त को देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस अवसर पर परेड की सलामी लेंगे और राज्य की जनता के नाम संदेश का वाचन भी करेंगे।

 

 

राजधानी में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में निर्धारित पल-प्रतिपल कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 15 अगस्त को सुबह 8.59 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आगमन होगा। इसके पश्चात 9 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रीय धुन तथा परेड द्वारा सलामी का कार्यक्रम होगा। सुबह 9.02 बजे परेड का निरीक्षण एवं परेड का मार्चपास्ट का कार्यक्रम निर्धारित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9.25 बजे राज्य की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इसके पश्चात 9.40 बजे पदक अलंकरण तथा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। 10.05 बजे परेड के प्रस्थान का कार्यक्रम निर्धारित है। 10.10 बजे परेड टुकड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन उपरांत पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Share
पढ़ें   CG में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार : दो महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा, बेमेतरा में पुलिस ने प्लानिंग बनाकर पकड़ा