प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 15 अगस्त 2022
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया गया अखंड भारत दिवस । ज्ञात हो की राष्ट्र विभाजन कर 15 अगस्त को मिली स्वतंत्रता को आधी अधूरी स्वतंत्रता मान कर आजादी के बाद से ही प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की जिला, प्रखंड, खंड एवं ग्राम कार्यकारिणी की बैठक भी रखी गई थी जिसका शुभारंभ भारत माँ की वंदना के साथ किया गया ।
बैठक को प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता बिसेन, रायपुर विभाग सह मंत्री ओ पी सैनी, विभाग समरसता प्रमुख सुशील भुसनिया उपस्थित थे । बैठक में आने वाले छः माही कार्य योजना की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई एवं संगठन विस्तार हेतु मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिया । जिला मंत्री राजेश केशरवानी ने संगठन के द्वारा किये गए वार्षिक कार्यों लेखा जोखा रखा ।
कार्यकर्ताओं की बैठक समापन होने के पश्चात् तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बलौदाबाजार, भाटापारा, लवन, सुहेला, पलारी, डमरू के दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल हुए|
तिरंगा यात्रा बैठक स्थल एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल पुराना बस स्टैंड से गाँधी चौक, नेहरू चौक, बजरंग चौक, अम्बेडकर चौक, सुभाष चौक होते हुए पुनः बैठक स्थल में समाप्त हुई । इसके उपरांत कार्यकर्ताओं को मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक के जिला संचालक खोड़स राम कश्यप ने सम्बोधित करते हुए खंड खंड हुए राष्ट्र के विषय में जानकारी दी । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला बौद्धिक प्रमुख पुरुषोत्तम साहू ने कार्यकर्ताओं को संघ एवं इसके सभी अनुवांशिक संगठनों एवं उनके क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बलौदाबाजार नगर संचालक राज नारायण केशरवानी ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव की सभी को शुभकामनाएँ दी । अधिवक्ता रेवाराम साहू ने विहिप बजरंगदल द्वारा जिले में किये जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की सराहना करते हुए कानून संबंधित विषयों के बारे जानकारी दी ।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ किया गया जिसमें दुर्गावाहिनी की मोनिका वर्मा ने भारत माँ का रूप लेकर सभी को नारी शक्ति की रक्षा करने एवं संगठन में महिलाओं की सहभागिता पर जोर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ( मिकी ) ने की । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत पांडेय, जिला संयोजक बजरंगदल रवि वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी, सह संयोजक नारायण वैष्णव, सह सेवा प्रमुख लष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी, धर्माचार्य पंकज शुक्ला, सत्संग प्रमुख खिलावन पटेल, संयोजिका भारती सिंह, दुर्गेश साहू, दिपक साहू, पारसदिप सोहेल, भवानी सिंह ठाकुर, शुलभ द्विवेदी, दूबेस चक्रधारी, गौतम सिंह चौहान, युगल किशोर यादव, विनोद सोनी ,गायत्री साहू, सपना तिवारी, सभ्या वर्मा, वर्षा यादव,मंजुलता, शिवानी सिंह, विजय साहू, राहुल घृतलहरे, पितांबर निर्मलकर, अमित वैष्णव आदि बड़ी संख्या में विहिप, बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी की मातायें बहने व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।