CG में बड़ा हादसा : भारी बारिश से भरभारकर गिर गया घर, दबने से 5 लोगों की मौत, विधायक अनूप नाग की मांग पर हेलीकॉप्टर रवाना, CM ने जताया शोक

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ बारिश के चलते घर जाना मुश्किल

■ कलेक्टर, एसपी के साथ विधायक मौजूद

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

रायपुर, 15 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से अब जान और माल के नुकसान की भी खबर सामने आने लगी है । दरअसल, कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक घर भरभरा कर गिर गया और मलबे में दबने से घर में सो रहे पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई । बारिश की वजह से गांव तक पहुंच पाने में नाकाम जिला प्रशासन के साथ स्थानीय विधायक अनूप नाग ने राज्य सरकार से हेलिकॉप्टर की मांग की है ।

आपको बताते चले कि कांकेर जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है । ऐसे में बीती रात बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार के पास PV 110 गांव में एक मकान के गिर जाने से अंदर सो रहे 5 लोग दबकर मर गए हैं । घटना की देर से सुबह जानकारी मिलते के बाद प्रशासन-पुलिस ने बचाव की कवायद शुरू की, लेकिन बारिश की वजह से नदी के उफान पर होने से मौके तक पहुंच पाने में राहत कार्य कर पाना मुश्किल है । ऐसे में विधायक अनूप नाग ने सरकार से स्थल तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है ।

आपको बताते चले कि घटनास्थल पर विधायक और कलेक्टर के साथ एसपी भी मौके पर रवाना हो गए है । नदी के बढ़ जाने के कारण नाव से एसपी और कलेक्टर मौके के लिए रवाना हुए हैं । विधायक की मांग के बाद जगदलपुर से हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है ।

पढ़ें   CG के स्कूलों में मनाया जायेगा मातृ - पितृ पूजन दिवस : 14 फरवरी को होगा आयोजन, स्कूल शिक्षा विभाग ने लोक शिक्षक संचालनालय को भेजा पत्र, CM विष्णुदेव साय ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री ने दीवार ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु पर जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पी.व्ही.-110 में अनवरत बारिश से दीवार ढहने से श्री परिमल मलिक एवं उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन कांकेर को पीड़ित परिवार के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

Share