कृष्ण जन्माष्टमी विशेष : संसदीय सचिव ने पौधारोपण कर ‘कृष्ण कुंज’ का किया लोकार्पण, शकुंतला ने कहा – ‘आने वाले दिनों में यही वृक्ष जीवनदायिनी बनेगी’

छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी नगरीय निकायों में “कृष्ण कुंज” में लगभग 1 एकड़ की भूमि चिन्हाँकित कर वृक्षारोपण किया गया । जिसके तारतम्य में नगर पंचायत पलारी तहसील कार्यालय के पास “कृष्ण कुंज” में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के मुख्यातिथ्य में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सांस्कृतिक महत्व के पौधे बरगद, पीपल, कदम ,नीम के पौधे लगाए गए, साथ ही जीवन उपयोगी फलदार व छायादार आम इमली आंवला जामुन अनार के भी पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

 

 

 

इस अवसर पर माननीय संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने पूरे क्षेत्रवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण कुंज में पौधारोपण कर जगह सुरक्षित करने के साथ-साथ पौधा रोपित कर हरियाली का संदेश दिया गया है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। नगरीय क्षेत्रों में सघन आबादी होने के कारण यह क्षेत्र ऑक्सीजोन का काम करेगा।


कृष्ण कुंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष, जनपद पंचायत पलारी, यशवर्धन वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत पलारी, सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी, सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष मंडी समिति बलोदाबाजार, झड़ीराम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी, लोकेश कन्नौजे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस पलारी, चरण घृतलहरे जनपद सदस्य पलारी, महेश्वरी कुर्रे पूर्व पार्षद, घनश्याम वर्मा, श्याम लाल पटेल, शशि कांत वर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार साहू, रुकमणी तेहरवंश सरपंच बोइरडीह, नगर के पार्षद गण संतोष देवांगन, नूतन मनोज वर्मा, ताजेंद्र कन्नौजे, रवि ध्रुव, अश्वनी रजक, पत्रकार रज्जाक खान, कुश अग्रवाल, डीएफओ के आर बढ़ई, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, तहसीलदार राममूर्ति दीवान, जनपद पंचायत सीईओ गायकवाड़, सीएमओ लवकेश कुमार, महेंद्र वर्मा, रामाधार साहू, नगरवासी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़: राजधानी में फिर चाकूबाजी, घर में घुसकर बदमाशों ने चार लोगों पर किया जानलेवा हमला