17 Apr 2025, Thu
Breaking

अच्छी खबर : SECL में पदस्थ चीफ मैनेजर की सुपुत्री अनीषा पहुँची टीन इंडिया 2022 के फायनल में, अपील – ‘आप भी वोट करें अनीषा को’

प्रमोद मिश्रा

कोरबा/दीपका, 19 अगस्त 2022

कोरबा जिले की अनीषा सेन गुप्ता मिस एण्ड मिस्टर टीन इंडिया 2022 के राउण्ड में पहुंच गई है। उन्होंंने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ा है। फायनल में वोट के आधार पर फैसला होगा। वोटिंग लाईन 20 अगस्त को रात 12 बजे तक खुली रहेंगी। लोंगों से वोट की अपील की गई है।
एस ई सी एल दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ चीफ मैनेजर पार्थ. सेनगुप्ता की पुत्री अनीशा 24 वां एली क्लब मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2022, प्रतियोगित दिल्ली के फाइनल राउंड में पहुंच गई है । इसके पहले अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए अनीशा फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया है। बताया गया कि यह एक मात्र ऐसा कार्यक्रम है जहां पर बच्चो के दिमाग और व्यतित्व को तराशा जाता है। यह क्लब पहले से ही लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुका है ।

 

आपसे भी अपील है कि

ALEE(space)ANNESHA(space)SENGUPTA और 57575 पर SMS कर वोट करें।

Share
पढ़ें   गरीबों के मकान पर 'राजनीति' : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर CM और Ex CM के बीच वार, CM भूपेश बोले : "नाम प्रधानमंत्री आवास योजना, तो 100 फीसदी केन्द्र सरकार पैसा दे..", पूर्व CM डॉ रमन का ट्वीट - 'भूपेश बघेल ने गरीबों के घर बनने से पहले ही उजाड़ दिए'

 

 

 

 

 

You Missed