13 Apr 2025, Sun 7:46:31 AM
Breaking

Video ब्रेकिंग : BJP प्रभारी पुरंदेश्वरी ने सरकार के रोजगार सम्बन्धित दावों पर खड़े किए सवाल…CM को लेकर कहा…’लगता है CM को श्राप मिला है कि यदि वो…’

प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 23 अगस्त, 2022

 

छत्तीसगढ़ में युवाओं के मुद्दों को लेकर प्रदेश की सियासत लगातार गर्म आती नजर आती रही है। इसी कड़ी में 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत भाजपा नेता सम्मिलित होने वाले हैं।

 

 

देखें पुरंदेश्वरी का Video –

 

 

इससे प्रदर्शन से एक दिन पहले भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भाजपा मुख्यालय परिसर में इस प्रदर्शन को लेकर पत्रकारों से चर्चा की।

 

 

 

इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा और कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के वादों की याद सरकार को दिलाई। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कई सरकारी पदों के लिए भी हजारों की संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश में किस तरह से बेरोजगारों की संख्या बढ़ी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार को लेकर सरकार के द्वारा CMEI नामक निजी संस्था द्वारा दिए जा रहे आंकड़ों पर भी सवाल खड़ा किया।

 

 

 

‘CM को श्राप है, कि यदि वो सच बोले तो उनका सिर हजार टुकड़ों में टूट जायेगा’

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही डी पुरंदेश्वरी ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी। इसके ठीक बाद डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि लगता है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सच बोलना नहीं चाहते और अगर वह सच बोलेंगे, तो उन्हें श्राप मिला है कि उनका सिर हज़ार टुकड़ों में टूट जाएगा। हालांकि इस शब्द को लेकर बाद में डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि टुकड़ों की बात उन्होंने केवल उदाहरण के रूप में समझाने के लिए कही थी।

पढ़ें   CM विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक खत्म : बस्तर, सरगुजा, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरणों के पुनर्गठन को कैबिनेट की मंजूरी, अतिथि शिक्षक समेत कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर

 

 

इस दौरान डी पुरंदेश्वरी ने रोजगार को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए जा रहे दावों पर लगातार सवाल खड़ा किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा विधायक दल के नेता नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अनेक नेता मौजूद रहे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed