बैठक : जिला स्कूल रसोईया संघ की 4 सितम्बर को बैठक, अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 02 सितंबर 2022

रसोईया संघ, जिला धमतरी ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर 7 सितम्बर को विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। इस संबंध में 4 सितम्बर रविवार को आदिवासी भवन कुकरेल में बैठक आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायद सदस्य अनीता ध्रुव एवं रसोईया संघ के अध्यक्ष अनीता नेताम ने बताया कि चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मध्यान्ह भोजन रसोइयों को मानदेय देने सहित कई अन्य वादे किए थे, परंतु 4 वर्ष बीतने को है, लेकिन ये वादें पूरे नहीं किए गए हैं और इसी वजह से रसोईया ने हड़ताल जैसा कदम उठाने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि रसोईयों का मानदेय कलेक्टर दर पर किया जावे, रसोईयो को निकाल बाहर करना बंद किया जावें, रसोईयों को नियमिती करण किया जावे के मांग को लेकर 7 सितम्बर बुधवार को राजधानी रायपुर के सप्रे मैदान में विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जावेगा। इस सम्बंध में 4 सितम्बर रविवार को कुकरेल के आदिवासी भवन में जिला के समस्त रसोईया भाई-बहनों की आवश्यक बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयारी की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव, रसोईया ब्लॉक संघ अध्यक्ष रामचन्द मरकाम, सचिव सुना राम मरकाम एवं अनीता नेताम संकुल केन्द्र अध्यक्ष ने समस्त रसोईया को बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित होने के अपील की है।

 

 

Share
पढ़ें   CG में IAS अफसरों के तबादले : IAS अफसरों का किया गया तबादला, नम्रता जैन बलौदाबाजार जिला पंचायत CEO को बनाया गया मिशन संचालक, देखें आदेश