DA बढ़ाने के सवाल पर CM भूपेश बघेल की दो टूक : CM भूपेश बघेल ने रायगढ़ में कहा – ‘क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है….हमने शनिवार और रविवार को छुट्टी दिया…मैं फिर से अपील करता हूं काम पर वापस लौटे कर्मचारी..’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 02 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान डीए के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा – क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है, मजदूर के लिए नहीं है, पत्रकारों के लिए नहीं है, आम जनता के लिए नहीं है। हम शनिवार रविवार छुट्टी दे रहे, ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू भी की है। सीएम ने कहा कि मैं फिर से अपील करता हूं काम पर वापस आएं कर्मचारी। हम शिक्षकों की लगातार भर्ती कर रहे हैं, पुलिस में भी लगातार भर्ती हो रही है।

 

 

 

आपको बताते चले कि विभिन्न कर्मचारी-अधिकारी संगठन 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल पर है। जिसकी वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । हड़ताल में गए संगठनों की मांग है कि केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिले । सरकार ने 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी बढ़ाया है । लेकिन, कर्मचारी अब भी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं । जबकि राज्य में 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता सरकार दे रही है ।

Share
पढ़ें   कोटा: कांग्रेस के गढ़ में नहीं हुआ विकास, भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन