प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 02 सितंबर 2022
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेहतर इलाज के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली श्री दानी केयर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार फिर 6 साल की मासूम के पेट से 2 किलो वजन का ट्यूमर निकालकर बच्ची को नई जिंदगी देने के साथ बच्ची के परिवारवालों के चेहरे पर मुस्कान लाई है । इस पूरी प्रक्रिया में सबसे बड़ी बात यह रही है कि आयुष्मान कार्ड के द्वारा यह ईलाज पूरी तरह से निःशुल्क रही है ।
संस्था के प्रमुख डॉ. राज मनहरे ने बताया की बच्चे के पिता एवं दादी श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेजबहार, रायपुर में बच्चे के पेट में सूजन एवम गठान होने एवं बच्चे का खाना पीना खाने में समस्या को लेकर डॉ. राज मनहरे के पास आये । डॉक्टरों की सभी जॉच के बाद पता चला कि बच्चे को अंडाषय में ट्यूमर एवं खून की कमी है ।
संस्था के प्रमुख द्वारा बच्चे के पिता को समझाया गया की सर्जरी आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क कर दिया जायेगा । पिता के सहमति के बाद मरीज की सर्जरी श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सफ़लता पूर्वक कर दिया गया ।
आपको बताते चले कि श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ का एक जाना माना अस्पताल है । जो राजधानी रायपुर के सेजबहार में स्थित है ।