संसदीय सचिव का दमदार भाषण : विधायक चंद्रदेव राय ने बिलाईगढ़ को न्याय दिलाने के साथ पवनी और सरसीवा के लिए CM के सामने रखी मांग, चंद्रदेव राय के दमदार भाषण से जगी बिलाईगढ़ के लोगों की उम्मीदें

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

सारंगढ़, 03 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ के नक्शे में आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला 30 वें जिले के रूप में अंकित हो गया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब सारंगढ़ पहुँचे, तो लोगों ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया । केलो नदी के किनारे बसे सारंगढ़ के रहवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केले से तौला। सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिला अपने नाम से काफी मशहूर हो गया । बिलाईगढ़ के लोगों को कभी उम्मीद भी नहीं थी कि जिले में बिलाईगढ़ का नाम भी जुड़ पायेगा । लेकिन, स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के प्रयास ने बिलाईगढ़ की जनता के सपने को साकार किया । जिला बनने के बाद बिलाईगढ़ के लोगों में बहुत से बातें बैठने लगी थी कि क्या बिलाईगढ़ जिला सिर्फ सारंगढ़ के नाम के साथ जुड़कर ही रह जायेगा या फिर जो विकास की दरकार एक जिले और जिले के रहवासियों को होती है, वह पूरा हो पाएगी ।

 

 

 

ऐसे में स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय ने लोगों को विश्वास दिलाया कि बिलाईगढ़ का उतना ही विकास होगा जितना सारंगढ़ का होगा । आज जब जिले के शुभारंभ के मौके पर चंद्रदेव राय को मंच से बोलने का मौका मिला, तो उन्होंने बिलाईगढ़ की जनता को निराश नहीं किया । अपने दमदार और ओजस्वी भाषण के जरिये चंद्रदेव राय ने अपने विधानसभा के क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उच्च शिक्षा मंत्री और सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के सामने रख दिया ।

चन्द्रदेव राय ने अपने भाषण की शुरुआत में ही यह साफ कर दिया कि बिलाईगढ़ की जनता भी मुख्यमंत्री को टकटकी लगाए देख रही है कि उनको भी बराबर का अधिकार मिलेगा । चंद्रदेव राय ने सीएम से मांग करते कहा कि बिलाईगढ़ में बड़े-बड़े सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे उनको पूरी उम्मीद है और वो इसकी मांग सीएम से करते हैं । चंद्रदेव राय ने लगे हाथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पवनी को नगर पंचायत बनाने के साथ सरसीवा को तहसील के दर्जा देने की मांग भी की । चंद्रदेव राय ने मंच में उपस्थित उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को भी याद दिलाया कि जब वे उनके गांव सरसीवा आये थे, तो महाविद्यालय खोलने की बात की थी । चंद्रदेव राय ने सहकारिता मंत्री से कहा कि आपने बिलाईगढ़ और पवनी में जिला सहकारी बैंक खोलने की बात की थी मुझे उम्मीद है कि जल्द ही यह मांगे पूरी हो जाएंगी ।

पढ़ें   समीक्षा बैठक : टी एस सिंहदेव लेंगे आज स्वास्थ्य विभाग के कामकाजों की जानकारी, बैठक में नए पदों पर भर्ती के लिए खुल सकते हैं द्वार

बिलाईगढ़ के विधायक व संसदीय सचिव के दमदार भाषण की तारीफ बिलाईगढ़ की जनता कर रही है । लोगों का कहना है कि जिस तरह से जिले के नक्शे में बिलाईगढ़ के नाम को अंकित कराने में हमारे विधायक ने सफलता पाई है, हमें आज के भाषण के बाद लगता है कि हमें हमारा अधिकार जरूर मिलेगा और विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में बिलाईगढ़ विधानसभा ऐतिहासिक विकास करेगा। लोगों ने कहा कि चंद्रदेव राय के आज के भाषण ने उनका दिल जीत लिया । लोगों का कहना था कि विधायक ने जब जय बिलाईगढ़ कहकर अपने भाषण को खत्म किया, तो उनके मन में उनके विधायक के प्रति प्रेम और सम्मान और काफी बढ़ गया ।

Share