प्रमोद मिश्रा
कटगी, 05 सितंबर 2022
बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कटगी के किसान इन दिनों काफी परेशान है । परेशानी की मुख्य वजह खेतों में पानी का न होना है । किसानों को चिंता सता रही है कि अगर फसल को पानी सही समय में नहीं मिला, तो आने वाले दिनों में फसल में कई तरह की बीमारी हो सकती है । किसानों की समस्याओं को समझते हुए आदर्श ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता विमल देवांगन ने जल संसाधन विभाग(सिंचाई विभाग) के कार्यपालन अभियंता(ईई) को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है ।
सरपंच ने अपने पत्र में लिखा है कि किसान खेत में पानी नहीं होने से काफी परेशान है । किसानों को अपनी फसल की चिंता सता रही है । पत्र के माध्यम से सरपंच ने सिंचाई विभाग के ईई को कहा है कि जल्द से जल्द बलार बांध से पानी छोड़ा जाए, जिससे किसानों की समस्याएं दूर हो सके । आपको बताते चले कि कटगी ग्राम पंचायत की सरपंच ने लगभग एक सप्ताह पहले फ़ोन पर सिंचाई विभाग की ईई से पानी छोड़ने की मांग की थी जिस पर ईई ने जल्द ही बलार बांध से पानी छोड़ने की बात की थी । मगर, अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है । ऐसे में सरपंच ने पत्र के माध्यम से कहा है कि अगर 24 के भीतर पानी नहीं छोड़ा गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता की होगी ।
गांव की किसानों ने कहा कि हमारी सरपंच महिला होने के बाद भी काफी एक्टिव है, जो अच्छी बात है । किसानों ने कहा कि हमारी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर हमारी बातों को सरपंच ने ईई के पास रखा है, जो अच्छी बात है । किसानों ने आगे कहा कि अगर सरपंच की मांग पर अधिकारी अमल नहीं करते हैं, तो 24 घंटे के बाद सरपंच के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा ।