25 Apr 2025, Fri 8:16:20 AM
Breaking

राजधानी में चाकूबाजी और मर्डर : चाकूबाजी में गई युवक की जान, हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार चाकूबाजी की घटना बढ़ते जा रही है । एक बार फिर राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या हुई है । जानकारी के मुताबिक राजधानी के माना इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में मारपीट के बाद चाकूबाजी की घटना हुई । इस घटना में एक युवक की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई है वो भी आदतन बदमाश था । जानकारी के मुताबिक चाकू लगने बाद गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल युवक विजेंद्र मार्कण्डेय उर्फ लल्ला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।

 

इधर इस घटना से गुसाये लोगों और व्यापारियों ने चक्काजाम कर दिया । फिलहाल मौके पर एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर मौके पर पहुँच गए हैं । खबर लिखे जाने तक कोई भी आरोपी पुलिस के पकड़ में नहीं आया था ।

Share
पढ़ें   बिजली बिल की वृद्धि को लेकर BJP का प्रदर्शन : पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में BJYM ने किया बिजली दफ्तर का घेराव, मूणत ने कहा - 'उद्योगपतियों का बिजली बिल माफ़ कर रही है भूपेश सरकार, गरीब के बिल में वृद्धि'

 

 

 

 

 

You Missed