राजभवन में हुआ शिक्षकों का सम्मान : राज्यपाल और CM के हाथों पुरस्कृत हुए 60 शिक्षक, शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्य को लेकर राज्यपाल ने की CM भूपेश बघेल की तारीफ

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 सितंबर 2022

शिक्षक दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के राजभवन में शिक्षकों का सम्मान किया गया । इस मौके पर राज्यपाल अनुसुईया उइके, CM भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे । कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई देता हूं। राज्यपाल को बधाई, क्योंकि उन्होंने भी शिक्षक के रुप में जीवन की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाने की परंपरा शुरू किए। अब्दुल कलाम भी खुदको शिक्षक कहलाना पसंद करते थे।
CM ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मनमोहन सिंह भी शिक्षक रहे हैं। CM ने कहा कि शिक्षक दिवस में बहुत सारे निर्णय लिए गए हैं। शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षकों ने नवाचार किया। मोटर सायकल वाले, छतरी वाले गुरुजी समेत कई पहल किए गए। पीएम ने, नीति आयोग ने कई बार प्रशंसा की है। आप सबको सैल्यूट करता हूं कि आपने विपरीत परिस्थिति में बेहतर काम किया, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल ने शहरी क्षेत्र में डिमांड है, पर आदिवासी क्षेत्र में भी डिमांड है। अब 279 स्कूल कम समय में शुरु किए गए। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के लिए किए, पर नक्सलियों के कारण बंद 260 बंद स्कूलों को हमने फिर से शुरु किया। स्कूल की मरम्मत पिछले कई बीस पच्चीस सालों से रंगाई पुताई, बावंडरी वॉल तक नहीं बना था। 500 करोड़ का हमने प्रावधान किया है, ताकि बेहतर वातावरण मिले।

 

 

 

पढ़ें   CG 'राजनीति' : कल CM निवास के सामने भाजपा के सभी विधायकों और सांसदों का धरना, कवर्धा मामले को लेकर भाजपा के नेताओं का धरना, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बोले : "निर्दोष लोगों के ऊपर दर्ज FIR वापस हो"

सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में जहां जहां बोलियां बोली जाती हैं, वहां अब एक दिन लोकल भाषा में पढ़ाई होगी। स्वामी आत्मानंद में अब संस्कृत में भी पढ़ाई होगी। एक उत्कृष्ट विद्यालय नवा रायपुर में इसका शिलान्यास करके स्कूल बनेगा, अगले साल तक स्कूल बन जायेगा। गांव हो या शहर हो, हर तरह उत्कृष्ट शिक्षा देंगे ।

राज्यपाल ने को CM भूपेश बघेल की तारीफ

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में किया है, वह अतुलनीय है । राज्यपाल ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों पर सीएम की जमकर तारीफ भी की । राज्यपाल ने राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा काम छत्तीसगढ़ में हुआ है ।

Share