CG में शिक्षक और छात्र समेत तीन व्यक्ति नदी में डूबे : SDRF टीम के साथ जिला प्रशासन की टीम ढूंढने में लगी, अभी तक नहीं चल पाया तीनों का पता, एनीकट पार करते समय हुआ हादसा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

■ पुलिस की टीम भी मौके पर

■ SDRF की टीम वोट के सहारे ढूंढने में लगी

 

 

 

 

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के धरसींवा के ग्राम कुरा गांव में खारुन नदी में 3 लोग डूब गए । डूबने वालों में एक शिक्षक भी शामिल है । बताया जा रहा है कि एनीकट पर करते समय पैर फिसलने के बाद यह हादसा हुआ है । जो तीन लोग बह गए उनमें टीचर लखन लाल बंजारे -60 साल, शेखर बंजारे 26 साल राजमिस्त्री, हरजीत भारती-15 साल छात्र शामिल है ।

फिलहाल थाना स्टॉफ के साथ SDRF की टीम रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है । लेकिन, अभी तक तीनों का कोई पता नहीं चल पाया है ।

 

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय ने नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों की हौसला अफजाई के लिए भेजी मिठाई : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जवानों से की भेंट