14 Apr 2025, Mon
Breaking

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, धमतरी का नए कार्यकारिणी का हुआ गठन, विहिप बजरंग दल में रामचंद देवांगन को जिला मंत्री, यादवेन्द्र यदु को जिला संयोजक और पुष्पेंद्र साहू को जिला गौ रक्षा प्रमुख का मिला दायित्व

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 09 सितंबर 2022

धमतरी जिले में संघ कार्यालय में जितेंद्र वर्मा विहिप छ ग प्रांत संगठन मंत्री,चंद्रशेखर वर्मा प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष विहिप, विभूति भूषण प्रांत मंत्री विहिप, जिला कार्यवाहक मोहन साहू की उपस्थिति में हुवे महत्वपूर्ण बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कुछ नए कार्यकारिणी का विस्तार हुआ । जिसमे पूर्व रिटायर सैनिक रामचंद देवांगन को विहिप जिला मंत्री का दायित्व दिया गया । रामचंद देवांगन पूर्व रिटायर सैनिक रहे है साथ ही पूर्व में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश मंत्री का दायित्व में रहते हुए गौ रक्षा और धर्मांतरण के मुद्दे में अच्छे कार्य किए है । वही बजरंग दल के जिला संयोजक का दायित्व यादवेंद्र यदु को दिया गया जो पूर्व में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला संयोजक के पद पर कार्य कर रहे थे ।

 

वही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख का दायित्व पुष्पेंद्र साहू को दिया गया जो की विगत 8 सालो से गौ सेवक के रूप में अलग अलग संगठनों में कार्य करते आ रहे है इसी तरह ग्राम पंचायत बिजनापुरी के सरपंच धर्मसेना के पूर्व जिला संयोजक रिंकू सेन को प्रखंड मंत्री का दायित्व दिया गया । बैठक में सूरज निषाद,शीतलेश साहू,गोपेश साहू,यशपाल साहू, प्रिंस जैन,गौतम मगर,दिग्विजय पवार,सुशांत पवार,दिलीप कुमार,खोमन साहू,अंगेश्वर निषाद,पूर्णानद साहू,खुमेश सार्वा, सभी उपस्थित थे ।

Share
पढ़ें   सीएम प्रमोद सावंत का दावा- छत्तीसगढ़ में बदलेगी सरकार, बनेगी डबल इंजन की सरकार

 

 

 

 

 

You Missed