17 Apr 2025, Thu 1:36:44 AM
Breaking

अति शीघ्र होगा मगरलोड मंडी में धान खरीदी किसानों को नही पड़ेगा भटकना – नीलम चंद्राकर

धनेश्वर बंटी सिन्हा

मगरलोड, 09 सितंबर 2022

कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अंतर्गत उप मंडी प्रांगण मगरलोड में 8 सितंबर दिन गुरुवार को कार्यालय भवन निर्माण कार्य की भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी, कृषि उपज मंडी समिति कुरूद अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू, कृषि उपज मंडी समिति कुरूद उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, कृषक सदस्य बिसौहा साहू, वीणा कोसरे, विशाखा साहू, कोमल सिन्हा, हितेंद्र केला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीहू राम साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेश सिन्हा, महामंत्री डाकवर सिंह साहू, जिला सचिव पप्पू देवांगन, जिला प्रतिनिधि बिसहत साहू, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष खिलावन साहू, एल्डरमैन लीला राम साहू, कांति साहू, जोन उपाध्यक्ष रेखनारायण साहू, मोहन चक्रधारी, हेमलाल कंवर, राकेश, प्रेमचंद देवांगन, युवराज साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान हितैषी हैं और किसानों के हित में अच्छा कार्य कर रहे हैं जिससे किसान एवं मजदूर खुश हैं बीजेपी के लोग सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को विफल करने के प्रयास से गांव के सरपंचों के बीच गलत अफवाह करके वाहवाही लूट रहे हैं। जबकि भूपेश सरकार गोबर खरीदी कर पशुधन को बढ़ावा दे रहे हैं और किसान व पशुपालकों को आर्थिक लाभ पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि उपज मंडी समिति कुरूद अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मगरलोड उप मंडी में आज कार्यालय भवन का भूमि पूजन किया गया है और अति शीघ्र यहां धान खरीदी प्रारंभ की जाएगी जिससे क्षेत्र के किसान दूर ना जा कर अब पास में ही अपने धान बेच सकेंगे और किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि उप मंडी परिसर से लगा हुआ अतिक्रमण हटाकर मंडी बोर्ड द्वारा व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का विधायक प्रतिनिधि रवि निर्वाण द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

Share
पढ़ें   खबर खास : छत्तीसगढ़ के शराब दुकानों में एक साल में ओवर रेट से शराब बेचने के दो हज़ार से अधिक मामले, सिर्फ 128 मामलों को आबकारी विभाग ने माना सही, अधिकतर एजेंसियों पर कोई कार्रवाई नहीं

 

 

 

 

 

You Missed