15 May 2025, Thu 5:39:07 PM
Breaking

गोधन न्याय योजना ने बदली जिंदगी : लक्ष्मणी राठिया ने वर्मी कंपोस्ट खाद के लाभांश से खरीदा बच्चों के लिए कंप्यूटर, बच्चों की आधुनिक शिक्षा में अब संसाधन नहीं बनेंगे रूकावट

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 13 सितंबर 2022

गोधन न्याय योजना लोगों के जीवन को किस तरह से बदल रही है इसकी एक झलक रायगढ़ के खरसिया में दिखी. गौठानों के माध्यम से गोबर खरीदकर महिला स्वसहायता समूह वर्मी कंपोस्ट खाद बनाते हैं और उसकी बिक्री करते हैं । खरसिया के जोबी गांव की रहने वाली लक्ष्मणी राठिया भी इस योजना से जुड़ी और उजाला महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से खुद को गोधन न्याय योजना से जोड़ा ।

 

इस समूह ने लगभग 600 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट की बिक्री की और 2 लाख 15 हजार रूपए का लाभांश अर्जित किया. लक्ष्मणी राठिया ने इस पैसे से बच्चों के लिए कंप्यूटर खरीदा ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा मिले. लक्ष्मणी ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले यतिन्द्र और 12वी में पढ़ रही भावना की राह में संसाधनों के रोड़े को गोधन न्याय योजना सॆ दूर किया और वो इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करती हैं. लक्ष्मणी का कहना है कि भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं ने गरीबों, मजदूरों, किसानों एवं महिलाओं के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं वो अब छत्तीसगढ़ में आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बन रही हैं और इससे लाभांवित होने वाली वो भी एक हितग्राही हैं ।

Share
पढ़ें   CG में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार : दो महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा, बेमेतरा में पुलिस ने प्लानिंग बनाकर पकड़ा

 

 

 

 

 

You Missed