तेलीनसत्ती में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति का हुआ गठन, अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल हो रहा खराब, विहिप मातृशक्ति ने की कार्यवाही की मांग

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 14 सितंबर 2022

धमतरी जिले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सक्रियता से हिंदुत्व संस्कृति के लिए कार्य कर रही है । विशेषकर धर्मांतरण, गौ रक्षा और सामाजिक बुराइयों को रोकने का कार्य विश्व हिंदू परिषद कर रही है । वहीं सोमवार विहिप जिला मंत्री रामचंद देवांगन ,बजरंग दल जिला संयोजक यादवेंद्र यदु, विहिप जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने ग्राम तेलीनसत्ती में बैठक लेकर काफी संख्या के गांव की महिलाएं उपस्थिति रहीं ।

 

 

 

जिला मंत्री रामचंद देवांगन ने बैठक में कहा कि मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद का एक संगठन है जिसमे महिलाए कार्य करती है जिसमे सामाजिक, धर्मांतरण, गांव में हो रहे गलत कार्य और गांव को जोड़े रखने का कार्य करती है । आगे बताया कि पहली बैठक में 50 से ज्यादा की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी जो काफी उत्साहित थी और अपने गांव में चल रहे अवैध शराब बिक्री की शिकायत भी की । जिसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक यादवेंद्र यदु ने कहा कि तेलीनसत्ती में चल रहे अवैध शराब को जल्द ही बंद कराया जायेग । महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम से विश्व हिंदू परिषद को अवैध शराब बिक्री को बंद करने आवेदन भी दिया है ।

जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन तेलीनसत्ती में खुलेआम चल रहे अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही नही करता है, तो जल्द ही चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

बैठक में सर्वसम्मति से सहमति से मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद तेलीनसत्ति के गठन के बाद मातृशक्ति अध्यक्ष के रूप में पूर्व सरपंच कचरा बाई ध्रुव,उपाध्यक्ष उखा बाई साहू,मंत्री रेखा सिन्हा,आरती प्रमुख सुमन सिन्हा,कोषाध्यक्ष सीमा मरकाम,सचिव के पद पर राजकुमारी को लिया गया है सदस्य में राजकुमारी ,महेश्वरी, रेखा ,विमला, ओमबाई,मोनिका बाई,नीरा ,ओकेश्वरी नेताम, भगवती ध्रुव, सुशीला मानिकपुरी,दशोदा साहू,पुनिया बाई सिन्हा,दुलारी नेताम, डामिन सिन्हा,तमेश्वरी सिन्हा,फिरांतिन ध्रुव,सुनीति साहू,कमला, सरोज ध्रुव,आसनी ध्रुव,सीमा ध्रुव,हेमवती साहू, बैशाखिन सिन्हा सभी सदस्य बने ।

Share
पढ़ें   बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान से जुड़ रहे टीवी, बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के सेलिब्रिटीज, नशे के खिलाफ जारी किए अपील वीडियो