संसदीय सचिव राजस्थान रवाना : राजस्थान में राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यक्रम में शामिल होंगी शकुंतला साहू, तीन दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा से विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू राजस्थान के लिए रवाना हुई । दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से सभी महिला विधायक आज सुबह राजस्थान के लिए रवाना हुई । आपको बता दे कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के सहयोग से महिला सशक्तिकरण पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान की महिला विधायकों का लिए उदयपुर, राजस्थान में दिनांक 21से 23 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव शकुंतला साहू, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ,पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे, धमतरी विधायक रंजना साहू एवं छत्तीसगढ़ से सभी महिला विधायक राजस्थान के लिए उड़ान भरी हैं ।

 

 

 

Share
पढ़ें   स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का सभी पंच-सरपंचों को पत्र : मितानिन दिवस के दिन मितानिनों का सम्मान करने की सभी पंचों और सरपंचों से अपील, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - 'मितानिनें छत्तीसगढ़ का गौरव हैं'