10 May 2025, Sat 5:43:50 AM
Breaking

CM का बालोद जिले में भेंट मुलाकात : CM ने तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट व बालोद जिले की डायरेक्टरी का किया विमोचन, जिले वे अधिकारियों के बारे में दी गई है जानकारी

प्रमोद मिश्रा

बालोद, 21 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतिम दिवस आज यहां बालोद सर्किट हाउस में तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट व बालोद जिले की डायरेक्टरी का विमोचन किया। तुंहर योजना तुंहर दुआर बुकलेट में विभिन्न विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी का संकलन किया गया है। इस बुकलेट में योजना के संचालन का उद्देश्य, योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ, योजनाओं की पात्रता व आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में संलग्न राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित अन्य लोगों व आमजन के लिए यह बुकलेट बहुत उपयोगी साबित होगी। वहीं बालोद जिले की डायरेक्टरी में जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के संबंध में जानकारी संकलित की गई है।

 

Share
पढ़ें   शिक्षक पोस्टिंग घोटाला: 3 ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 10 ऑफिसर सस्पेंड, विभागीय आदेश जारी

 

 

 

 

 

You Missed