CG में धोखाधड़ी : अपने आप को मंत्री का PA बता आरोपी ने दो युवकों से ठगे 18 लाख रुपये, आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से की ठगी

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ आरोपी ने बताया अपने आप को मंत्री अमरजीत भगत का पीए

■ आरक्षक के पोस्ट पर नौकरी दिलाने की बड़ी ठगी

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

बेमेतरा, 25 सितंबर 2022

पूरे देश के साथ प्रदेश में भी बेरोजगारी से युवा काफी परेशान है । अगर कहीं भी नौकरी लगने की एक छोटी सी किरण भी दिखाई देती है, तो बेरोजगार युवक चूकते नहीं है । लेकिन, कई बार बिना सच्चाई जाने किसी के बात में आकर फंस जाने उनके लिए कई तकलीफों को पैदा कर देता है । कुछ ऐसा ही मामला आया है छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से, जहां नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने दो युवकों को नौकरी दिलाने का लालच देकर 18 लाख रुपए ऐठ लिए।

मामला बेमेतरा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। गोपीनाथ कार्के नाम के शख्स ने अपने आप को मंत्री अमरजीत भगत का पीए बताया और सुदर्शन साहू और कस्तूरी पटेल नाम के दो युवा से 18 लाख रुपए ऐठ लिए। आरोपी ने आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने का वादा किया था। लेकिन सारे पैसे लेने के बाद जब ठग ने उन्हें नौकरी नहीं दिलाई तो वे थाने पहुंच गए और गोपीनाथ कार्के के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलुओं को जांच रही है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज लेंगे कैबिनेट की पहली बैठक