आज रतनपुर में मां महामाया से CM लेंगे आशीर्वाद : बीरगांव में शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय नवीन महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे CM, टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 में होंगे शामिल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 सितम्बर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 27 सितम्बर को बिलासपुर जिला अंतर्गत रतनपुर में मंदिर दर्शन करेंगे। वे इसी दिन राजधानी रायपुर में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितम्बर को ही शाम बीरगांव में शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय नवीन महाविद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे।

 

 

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितम्बर को दोपहर 12 बजे होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल रायपुर में आयोजित टूरिज्म कॉन्क्लेव 2022 में भाग लेंगे। वे इसके पश्चात होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2 बजे जिला बिलासपुर अंतर्गत रतनपुर पहुंचेगे और वहां मंदिर दर्शन करेंगे। वे रतनपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा 3.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपरान्ह 4.55 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे बीरगांव जिला रायपुर पहुंचेगे और वहां बीरगांव शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय नवीन महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात शाम 6.10 बजे बीरगांव से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share
पढ़ें   स्मार्ट सिटी में गड़बड़झाला का मुद्दा सदन में उठा : MLA राजेश मूणत ने सदन में रायपुर और नया रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में अपात्र कंपनियों को काम दिए जाने का उठाया मुद्दा, मंत्री ओ पी चौधरी ने जांच की घोषणा की