बड़ा सवाल, FIR कब? : आर्थिक अनियमितता के मामले में प्रभारी अभियंता के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर और वरिष्ठ लेखा लिपिक निलंबित, सरकारी पैसे के गबन के आरोपियों पर कब होगी FIR?

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 सितंबर 2022

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज जल संसाधन क्रमांक 2 में हुए 8 करोड़ 67 लाख के अनियमितता के दोषी प्रभारी कार्यपालन अभियंता पर कार्रवाई के बाद अब कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर और वरिष्ठ लेखा लिपिक पर निलंबन की कार्रवाई हुई है । मामले में मीडिया24 न्यूज़ ने पहले ही बताया था कि हमारे पास जो साक्ष्य है उसके मुताबिक डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी भूमिका इसमें थी । विभाग ने अब डाटा एंट्री ऑपरेटर संजीव सिंह के साथ एम के पांडे, वरिष्ठ लेखा लिपिक पर निलंबन की कार्रवाई की है ।

 

 

 

आपको बताते चले कि जो साक्ष्य हमारे पास मौजूद है उसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे जनता के पैसे को योर सेल्फ चेक के माध्यम से प्रभारी कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर ने अपने खाते में डाला साथ ही ऑफिस में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर के परिवार वालों के नाम से बने फर्म में एक के बाद एक पैसे को ट्रांसफर किया ।

निलम्बन के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर निलंबन तक बस कार्रवाई होगी या सरकारी पैसे को स्वयं के खर्च के लिए अपने खाते में डालने वाले जिम्मेदारों से पैसे की वसूली और FIR दर्ज होगी । देखना महत्वपूर्ण है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार इन जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करती है?

Share
पढ़ें   CG में पर्यटकों की बढ़ने लगी रुचि : असीम संभावनाओं के साथ पर्यटकों को लुभा रहा है छत्तीसगढ़ का नैसर्गिक सौंदर्य, कोरोना महामारी के बाद भी एक साल में 1.15 करोड़ सैलानी पहुंचे छत्तीसगढ़