ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस का शिकंजा : ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, CM के निर्देश के बाद कार्रवाई में इजाफा

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रदीप नामदेव

रायपुर, 06 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद लगातार ऑनलाइन सट्टा पर पुलिसिया कार्रवाई देखने को मिल रही है । ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक पर राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है । एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट टीम ने महोदव क्रिकेट सट्टा का आई.डी. बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 47 मोबाइल, 27 लैपटॉप , 100 ATM कार्ड और 75 हज़ार नगद जप्त किया गया है ।

 

 

 

राजधानी पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्यवाई की है । पुलिस ने अंतर्राज्यीय ऑपरेशन चलाकर महादेव ऑनलाइन बुकिंग एप बुक वेबसाईट के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन सट्टा लाईव केसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबाॅल के गेम में हार-जीत का दांव लगवाते थे. आरोपियों को टीम भेजकर झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, छिंदवाड़ा एवं भिलाई से गिरफ्तार किया गया. पिछले 2 महीनो से राजधानी पुलिस ऑनलाइन सट्टा पर सिकंजा कास रही है और इस मामले में अब तक 150 से ज्यादा की गिरफ़्तारी की जा चुकी है ।

 

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय की बैठक सम्पन्न