MEDIA24 की खबर का बड़ा असर : कांजी हाउस में गौवंशों के मौत के मामले में कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के आदेश, रजत बंसल का जनपद CEO को आदेश – ‘पंचायत सचिव को निलंबित करने के साथ तीन घण्टे में जांच कर दें रिपोर्ट’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेल में मीडिया 24 न्यूज़ ने कुछ देर पहले गांव के कांजी हाउस में गौवंशों की मृत्यु की खबर चलाई थी । इसके बाद जिला प्रशासन खबर के बाद जागा और जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल गांव के सचिव को निलंबित करते हुए जनपद पंचायत सीईओ को आदेश दिया है कि 3 घंटे के अंतर्गत पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपे ।

 

 

 

CG में गायों की मौत का जिम्मेदार कौन? : सेल में 20 से अधिक गौवंशों की मौत, न खाने के लिए चारा न पीने के लिए पानी, जनपद CEO बोले : “जांच के बाद कार्यवाही होगी”

CG में गायों की मौत का जिम्मेदार कौन? : सेल में 20 से अधिक गौवंशों की मौत, न खाने के लिए चारा न ही पीने के लिए पानी, जनपद CEO बोले : “जांच के बाद कार्यवाही होगी”

आपको बताते चलें कि जिले के कसडोल जनपद के ग्राम पंचायत सेल में बने कांजी हाउस में न तो खाने के लिए चारे की व्यवस्था है और न हीं पीने के लिए पानी की । ऐसे में आज 20 से अधिक गायों की मौत हो गई । अब देखना है क्या करवाई आगे किन किन पर होती है?

Share
पढ़ें   हसदेव अरण्य बचाव : 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर राजधानी रायपुर पहुंचे आदिवासी..आदिवासियों के इस पदयात्रा को लेकर CM बघेल ने कही यह बात