ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा : CM के निर्देश के बाद ऑनलाइन सट्टा पर बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महादेव एप से ऑनलाइन सट्टा खिलाते 6 आरोपी गिरफ्तार

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

● आरोपियों के खाते में है सवा करोड़ रूपये से भी अधिक राशि के लेन-देन का हिसाब
● सटोरियों के कब्जे से कुल 10 मोबाईल फोन, 03 लेपटॉप, 01 वाईफाई, 01 कैलकुलेटर किया गया जप्त
● ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में जमा कराये गए 11,38,276 कराया गया फ्रीज
● सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी की गई कार्यवाही।
● आनलाईन सट्टा खिलाने/खेलने वालों के विरूद्ध पुलिस का जारी रहेगा अभियान।

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर 2022

 

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद लगातार ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई देखने को मिल रही है । प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से खबर आ रही है कि पुलिस अब ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है । ताजा मामला बलौदाबाजार जिले में आया है जहां महादेव ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहे 06 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है ।

 

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.09.2022 को मुखबिर सूचना पर गुरूनानक होटल सदर वार्ड भाटापारा जाकर रेड कार्यवाही कर AUSTRALIA एवं INDIA रोड सेफ्टी वर्ल्ड सिरिज T20 2022 क्रिकेट मैच पर अपने एण्ड्राईड मोबाईल फोन से रूपये पैसे की हारजीत का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा आनलाईन बैट लगाते आरोपी जगदीश कलवानी ऊर्फ विक्की पिता दिलीप कलवानी उम्र 36 वर्ष निवासी महासती वार्ड भाटापारा को रंगे हाथ पकडा गया था, जिसके कब्जे से एक एण्ड्राईड मोबाईल फोन ओप्पो कंपनी का एवं सट्टे मे दाव का नगदी रकम 5000 रूपये मिला।

आरोपी के मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल के सोशल मीडिया एप वाट्सअप मे गजानंद एवं क्लासिक 7777 नाम से आईडी लेकर आनलाईन क्रिकेट मैच मे रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाना एवं आईडी REELS56 Pass. Nmama7890 को ₹10,000 में खरीदी करना, जिसे मोबाईल नम्बर 9691360423 में फ़ोन पे किया था। आरोपी जगदीश कलवानी ऊर्फ विक्की को अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट घटित करना पाये जाने पर दिनांक 29.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

पढ़ें   CM ने बिलासपुर की घटना पर जताया दु:ख : एक बच्ची की सड़क हादसे में हुई मौत, बिलासपुर से शिवरीनारायण जा रही बस हुई दुर्घटना का शिकार
जब्त सामान

उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में इस ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। साथ ही सायबर सेल की एक तकनीकी टीम द्वारा ऑनलाइन सट्टा का मुख्यालय, इसका संचालन आदि के संबंध में जानकारी इकट्ठा करना प्रारंभ किया गया। इस पूरे प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन तिल्दा जिला रायपुर से होना ज्ञात हुआ। सूचना पाकर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी ऋषभ पोपटानी पिता श्रवण पोपटानी के फार्म हाउस तिल्दा जिला रायपुर में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में संपूर्ण ऑनलाइन सट्टा वाले सिस्टम के साथ कुल 06 लोगो को पकड़ा गया ।

इस दौरान आरोपियों के पास से कुल 10 मोबाईल फोन, 03 लेपटॉप, 01 वाईफाई, 01 कैलकुलेटर जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा जिस-जिस बैंक खाता में ऑनलाइन पैसा लिया जाता था, उसे सीज कर कुल ₹11,38,276 को जप्ती किया गया । आरोपियों के बैंक खाते को चेक करने पर अब तक आरोपियों द्वारा ₹1,28,30,398 सट्टे का लेखा-जोखा प्राप्त किया गया है। समस्त आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है । सट्टा/आनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का भंडाफोड़ कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी.के.सोम प्रभारी साइबर सेल, उपनिरी, हितेश जंघेल चौकी प्रभारी लवन, साइबर सेल से आरक्षक मुकेश तिवारी, कुमार जयसवाल, राजेंद्र साहू एवं थाना भाटापारा शहर से प्रधान आरक्षक संजय सोनी का विशेष योगदान* रहा।

पढ़ें   जिम्मेदार कौन ? धूल खा रही 22 करोड़ रुपये की कैंसर जांच 'सीटी स्कैन मशीन' , चिकित्सा विभाग ने जांच के बाद FIR के दिये निर्देश.. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार आरोपी

01. ऋषभ पोपटानी पिता श्रवण पोपटानी, उम्र 22 वर्ष, निवासी स्टेट बैंक के पास वार्ड नंबर 3 तिल्दा जिला रायपुर
02. पीयूष वाधवानी पिता मनोज वाधवानी, उम्र 19 वर्ष, निवासी गायत्री मंदिर के पास वार्ड नंबर 05 तिल्दा जिला रायपुर
03. नीरज लेखवानी पिता वासुदेव लेखवानी, उम्र 26 वर्ष ,निवासी गोदड़ी धाम के पास वार्ड नंबर 06 तिल्दा जिला रायपुर
04 आकाश कुमार सोनी पिता लक्ष्मण सोनी, उम्र 22 वर्ष, निवासी स्टेट बैंक के पास वार्ड नंबर 03 तिल्दा जिला रायपुर
05. राजेश सोनी पिता कुलेश्वर सोनी, उम्र 23 वर्ष , निवासी- ग्राम रवान हनुमान मंदिर के सामने थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार
06. गोपी मानिकपुरी पिता रघुनाथ मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी भैरवगढ़ धाम वार्ड नंबर 03 तिल्दा जिला रायपुर

Share