11 Apr 2025, Fri 1:45:14 AM
Breaking

न्यायधानी वासियों को SECL की सौगात : बिलासपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों में एसईसीएल लगाएगा वाटर प्युरीफ़ायर सह वाटर कूलर, आम जनों के लिए नि:शुल्क होगी सुविधा

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 10 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ में अपने लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए चर्चित एसईसीएल एक बार फिर बिलासपुर वासियों के साथ न्यायधानी में आने-जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए नेक कार्य कर रहा है । दरअसल, एसईसीएल ने सीएसआर मद से 70 वाटर प्यूरीफायर सह वाटर कूलर की स्थापना के लिए बिलासपुर नगर पालिका निगम के 70 वार्डों के लिए रुपये 69.62 लाख की स्वीकृति दी है । यह राशि सीएसआर मद से दी जा रही है ।

 

यह कार्य बिलासपुर नगर पालिका निगम के प्रस्ताव तथा जिला कलेक्टर बिलासपुर की अनुशंसा पर किया जा रहा है ।

वाटर प्यूरीफायर सह वाटर कूलर बिना किसी प्रतिबंध के सभी आम जनता के लिए नि: शुल्क उपलब्ध होगा। कार्य की शर्तों के अधीन, सभी वार्डों में संचालित वाटर प्युरिफ़ायर सह वाटर कूलर के रखरखाव और मरम्मत का कार्य बिलासपुर नगर पालिका निगम द्वारा किया जाएगा ।

Share
पढ़ें   पाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 

 

 

 

 

You Missed