ED आज से करेगी IAS रानू साहू से पूछताछ : दो दिन की छुट्टी के बाद लौटी रानू साहू, पत्र लिखकर जांच में सहयोग का दिलाया भरोसा

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की कलेक्टर रानू साहू दो दिन की छुट्टी के बाद लौट आई है । मंगलवार को ED ने कलेक्टर रानू साहू के सरकारी आवास में छापा मार कर उनके सरकारी आवास को सील कर दिया था । IAS रानू साहू के छत्तीसगढ़ में नहीं होने से बीजेपी भी इस मुद्दे पर हमलावर थी । IAS रानू साहू ने ईडी को पत्र के माध्यम से बताया कि वो स्वास्थ्यगत कारणों से हैदराबाद गई थी । जहाँ यशोदा हॉस्पिटल में उन्होंने अपना माइनर ऑपरेशन भी कराया है ।

 

 

 

रानू साहू ने पत्र के माध्यम से कहा है कि वो पूरी पारदर्शिता से काम करती है और ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेगी । आपको बताते चले कि कलेक्टर रानू साहू से आज से ईडी पूछताछ कर सकती है । रानू साहू के पति जे पी मौर्य से पिछले दो दिनों से ईडी की पूछताछ चल रही है । आईएएस अफसर रवि विश्नोई से भी ईडी लगातार पूछताछ कर रही है ।

Share
पढ़ें   ONLINE EXAM : CORONA के बढ़ते मामले को लेकर ऑनलाइन EXAM की उठने लगी मांग.. NSUI के नेताओं ने ऑनलाइन EXAME को लेकर सौंपा PRSU के कुलपति को ज्ञापन