प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की कलेक्टर रानू साहू दो दिन की छुट्टी के बाद लौट आई है । मंगलवार को ED ने कलेक्टर रानू साहू के सरकारी आवास में छापा मार कर उनके सरकारी आवास को सील कर दिया था । IAS रानू साहू के छत्तीसगढ़ में नहीं होने से बीजेपी भी इस मुद्दे पर हमलावर थी । IAS रानू साहू ने ईडी को पत्र के माध्यम से बताया कि वो स्वास्थ्यगत कारणों से हैदराबाद गई थी । जहाँ यशोदा हॉस्पिटल में उन्होंने अपना माइनर ऑपरेशन भी कराया है ।
रानू साहू ने पत्र के माध्यम से कहा है कि वो पूरी पारदर्शिता से काम करती है और ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेगी । आपको बताते चले कि कलेक्टर रानू साहू से आज से ईडी पूछताछ कर सकती है । रानू साहू के पति जे पी मौर्य से पिछले दो दिनों से ईडी की पूछताछ चल रही है । आईएएस अफसर रवि विश्नोई से भी ईडी लगातार पूछताछ कर रही है ।