धनतेरस पर PM मोदी ने दिया युवाओं को जॉब वाला गिफ्ट : 75 हज़ार युवाओं को मिले जॉब लेटर्स, PM मोदी बोले : “100 वर्षों की समस्या 100 दिनों में खत्म नहीं होती”

Exclusive Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। पीएम मोदी ने रोजगार मेले कार्यक्रम के दौरान कहा कि आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी क्षमता आई है, इसके पीछे 7-8 साल की कड़ी मेहनत है।

 

 

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें से 5वें नंबर तक की छलांग लगाई है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं।’
PM मोदी ने कहा, ‘गांवों में बड़ी संख्या में रोजगार निर्माण का एक और उदाहरण… हमारी खादी और ग्रामोद्योग है। देश में पहली बार खादी और ग्रामोद्योग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है। इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं। इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है।’

पढ़ें   CG आरक्षण मामला : आरक्षण मामले पर CM भूपेश का बड़ा बयान, राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं किए जाने पर बोले CM-'हस्ताक्षर नहीं करेंगे, हम काम कैसे करेंगे?... ये उचित नहीं है'..और क्या बोले? सुनिये

पीएम ने कहा, ‘बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं। ये करोड़ों महिलाएं अब अपने बनाए उत्पाद देशभर में बिक्री कर रही हैं, अपनी आय बढ़ा रही हैं।’

Share