29 May 2025, Thu 7:35:52 PM
Breaking

शुभ दीपावली : संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू ने अपने परिवार के साथ अपने निवास ग्राम रसोटा में मनाई दीपावली, मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर की क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 अक्टूबर 2022

संसदीय सचिव शकुंतला साहू अपने गृह ग्राम रसौटा में दीपावली परिवार के साथ मनायी एवं क्षेत्र की समृद्धि की कामना की साथ ही क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करे। त्यौहारों से हमारे जीवन में नई उमंग और स्फूर्ति आती है। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक पांच दिनों के दौरान आपसी मेलजोल से परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी व मजबूत बनती हैं। धार्मिक आस्था के साथ त्यौहार हमारी परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। इस दीपावली में हम स्नेह का दीपक जलाएं, जिसका प्रकाश हमारे जीवन में हमेशा बना रहे।

Share
पढ़ें   कौन हैं छत्तीसगढ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन? : RSS के रह चुके हैं राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य, आंध्र BJP के अध्यक्ष का संभाल चुके हैं जिम्मा, पढ़ें नए राज्यपाल के बारे में

 

 

 

 

 

You Missed