#supportAarusahu : स्वर कोकिला आरु साहू के समर्थन में आये विजय जैन, विजय ने कहा – ‘भारत में रहकर भारत की किसी भी प्रांत का गीत का विरोध बंटवारे जैसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 31 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ में इस बार छठ पूजा बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । वहीं राजधानी रायपुर में छठ पर्व पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें 14 साल की आरू साहू जो छत्तीसगढ़ के बाल कलाकार के नाम से जाने जाते है। उसे भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था जहां आरू साहू का स्टेज पर धूम देखने को मिला जिसके चलते छत्तीसगढ़ के भाषा संस्कृति को सामने लाते हुए राज्य के छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर बॉय कॉट मुहिम चला रहे हैं,जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है कहीं पर आरू साहू का विरोध तो कहीं पर उनका समर्थक । आपको बताते चलें विजय जैन बजरंग दल उत्तर बस्तर कांकेर ने आरू साहू का समर्थन करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि आरू साहू का विरोध तब किया जा सकता था अगर पाकिस्तान से जुड़ा कोई गीत या वहां की संस्कृति या बांग्लादेश से जुड़ा कोई गीत या वहां की संस्कृति या नेपाल से जुड़ा कोई गीत या वहां की संस्कृति हो, तब विरोध किया जा सकता था । भारत में रहकर भारत की किसी भी प्रांत का गीत का विरोध बंटवारे जैसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए । अपने ही देश में रहकर संगीत के माध्यम से देश की किसी भी प्रांत का भाषा संस्कृति का विरोध करना गलत है।

 

 

 

Share
पढ़ें   विश्व हिन्दू परिषद ने प्रदेश में हो रही हिन्दू विरोधी गतिविधियों एवं हत्याओं को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन