प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 31 अक्टूबर 2022
छत्तीसगढ़ में कल से अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की भव्य शुरुआत होने जा रही है । इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है । आयोजन को भव्य बनाने के लिए राज्य के साथ अलग-अलग राज्यों और विदेशों से भी कलाकार राजधानी पहुंच रहे हैं । न्यूज़ीलैंड, सरिया के साथ अनेक देशों के कलाकार भी रायपुर पहुंच चुके हैं ।
यूरोप के सर्बिया और एशिया से मालदीव और इंडोनेशिया के नृतक दल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आज राजधानी रायपुर पहुंचे। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने माना विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। नृतक दलों में गजब का उत्साह देखने को मिला और इस उत्साह के साथ ही उन्होंने अपने अपने अपने देश की संस्कृति की झलक एयरपोर्ट पर नृत्य करके भी प्रदर्शित की। नर्तक दलों ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल से उन्हें सांस्कृतिक अदान प्रदान में शामिल होने का अच्छा अवसर मिल रहा है तथा छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ साथ विभिन्न देश की संस्कृति से नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल के जरिए अवगत हो पाएंगे। इसके पश्चात उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा का उदघोष किया। उल्लेखनीय है कि सरबिया, मालदीव और इंडोनेशिया से आए सभी नृतक दलों में 10-10 सदस्य हैं। सर्बिया से आए नृतक दल में 6 पुरुष और 4 महिला,मालदीव से आए दल में 10 पुरुष एवम इंडोनेशिया के दल में 5 पुरुष और 5 महिला सदस्य शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य एवं राज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ 9 विदेशी टीम भी शिरकत कर रही है।